http://www.dailynews24x7.com/
अगले साल शादी करेंगे 'बाहुबली', मिलिए साउथ एक्टर्स की Star Wives से
पिछले साल रिलीज फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसका दूसरा पार्ट अगले साल रिलीज होगा। हाल ही में MAMI फेस्टिवल में पहुंचे 'बाहुबली' एक्टर प्रभास ने इस बात का खुलासा किया कि वे अगले साल शादी करेंगे। 37 वर्षीय प्रभास शादी अपने पेरेंट्स की मर्जी से करने वाले हैं। इस पैकेज के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं, साउथ सुपरस्टार्स की पत्नी के बारे में...
अलू अर्जुन का पहली नजर का प्यार...
रोमांटिक इमेज रखने वाले अलू अर्जुन ने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी। जोड़ी के बेटे का जन्म 2014 में हुआ था। बता दें, अलू और स्नेहा की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए किसी शादी में हुई थी। अलू को स्नेहा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था।
रजनीकांत
सिंपल लाइफ जीने में यकीन करने वाले रजनीकांत फिल्मी पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं। रजनीकांत की लता से पहली मुलाकात इंटरव्यू के दौरान हुई थी। रजनीकांत ने कॉलेज मैगजीन के लिए इंटरव्यू लेने आईं स्टूडेंट लता रंगाचारी को पहली ही मुलाकात में शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। यह प्रपोजल सुन लता शर्मा गई थीं, जवाब में उन्होंने कहा था कि पेरेंट्स से जाकर परमिशन मांग ले। इंटरव्यू से शुरू हुई यह कहानी 26 फरवरी, 1981 को शादी में तबदील हुई। जोड़ी की दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या।
धनुष
'राझंणा' से बॉलीवुड में धमाकेदार पारी की शुरुआत करने वाले साउथ सुपरस्टार धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 2004 में शादी की थी। ऐश्वर्या डायरेक्टर, डांसर, सिंगर, राइटर के साथ एंटरप्रेन्योर हैं।
महेश बाबू
2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3.5 साल छोटे हैं। महेश-नम्रता के दो बच्चे (बेटा गौतम और बेटी सितारा) हैं।
सूर्या
एक्टर, प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेजेंटर सूर्या (सरवणन शिवकुमार) ने अपनी को-स्टार ज्योतिका से शादी की थी। कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद जोड़ी 2006 में शादी के बंधन में बंधी। इनके दो बच्चे है (बेटी दिया और बेटा देव)।
आर माधवन
'रहना है तेरे दिल में', 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों के साथ कई साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आए आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से लव मैरिज की थी। माधवन और सरिता का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है।
राम चरण
प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट फिल्म 'जंजीर' में नजर आए साउथ एक्टर राम चरण की शादी उपासना से हुई थी।
अजीत कुमार ने फिल्म 'अमरकलम' में को-स्टार रहीं शालिनी से शादी की थी। 1999 में अजित ने शादी के लिए प्रपोज किया और 2000 में जोड़ी शादी के बंधन में बंधी। इनके दो बच्चे हैं (बेटी अनुष्का और बेटे अद्विक)
पृथ्वीराज सुकुमारन
ऐश्वर्या राय के साथ 'रावन' और रानी मुखर्जी की फिल्म 'अईया' में नजर आए साउथ एक्टर पृथ्वीराज ने 2011 में सुप्रिया मेनन से शादी की थी। 2014 में जोड़ी की बेटी का जन्म हुआ।
विजय
मशहूर साउथ इंडियन एक्टर विजय ने श्रीलंका की रहने वाली संगीता सरनलिंगम से 1999 में शादी की थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं (बेटा संजय और बेटी दिव्या)