CA IPCC Nov 2016 में ALL India 7th Rank हासिल करने वाली Meenu Jain से जानिए, कैसे उन्होंने CPT में 136 Marks आने के बाद, CA IPPC में First Attempt में ही All India 7th Rank प्राप्त की ।
मीनू जैन का यह इंटरव्यू खासतौर पर उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हो सकता है जो CPT में काम मार्क्स आने से निराश अनुभव करते हैं|
मीनू के अनुसार proper guidence और कड़ी मेहनत से कुछ भी संभव है ।